जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश राज्य में बजट पर पूर्व साएम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर बार दावा करता है कि यह सबसे बड़ा बजट होगा. बजट कुछ काम का होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि यह बजट किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार और प्रदेश की जनता की सुरक्षा के बारे में होगा.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि किसान की आय दोगुनी होगी, बेरोजगार नौजवानों के रोजगार का और उत्तर प्रदेश की जनता के लिए सुरक्षा का बजट होगा. इसलिए काम का बजट होना चाहिए, नाम का बजट नहीं होना चाहिए.’ दूसरी ओर विधानसभा सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं.
चाचा शिवपाल का बयान
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि बजट से जनता का कोई भला होने वाला नहीं है. इससे सरकार के कुछ लोगों की कमाई होगी. भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर है. ये अधिकारियों के भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला बजट है. सपा नेताओं ने बजट भाषण के दौरान बीपी चेक कराई, उनका कहना था कि भाषण सुनते-सुनते बीपी बढ़ गई थी और वित्त मंत्री इसे पढ़ना नहीं चाहते थे.
ये भी पढ़ें-यूपी के बजट में किसान, महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए बड़े एलान, जानें
वित्तमंत्री ने विधानसभा में बजट पेश किया
सीएम योगी की मौजूदगी में वित्तमंत्री ने विधानसभा में बजट पेश किया. बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर सबसे अधिक फोकस किया गया है. यूपी के इस वित्तीय वर्ष के बजट में 5 लाख 32 हजार 655 करोड़ 33 लाख रुपए का व्यय है. जबकि 2 लाख 3 हजार 782 करोड़ 38 लाख रुपए पूंजी लेखे का व्यय है.