जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बुधवार को बजट 2023 पेश किया है लेकिन बजट सत्र के दौरान एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल ये वायरल तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि अखिलेश यादव की है। अब सवाल है कि अखिलेश यादव की तस्वीर में ऐसा क्या खास है कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
स्थानीय मीडिया की माने तो बजट सत्र के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव और उनके साथी विधायक काली शेरवानी में विधानसभा पहुंचे।
इसको लेकर अखिलेश यादव ने बताया है कि उन्होंने क्यों खाली शेरवानी पहनी है। स्थानीय मीडिया की माने तो अखिलेश यादव ने ऐसा इसलिए किसी और कारण से किया है। कहा गया है कि सपा नेताओं ने आजम खान के समर्थन में विरोध स्वरूप काली शेरवानी पहनी।
I hope UP CM and Finance minister will take steps to make UP a $1 Trillion economy. In the last 6 budgets of this govt, no steps were taken for the welfare of farmers and youth and unemployment also remained unaddressed: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/Ta83029s6j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023
हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक जाबिद बेग एक अलग रूप देखने को मिला। बजट सत्र में भाग लेने के लिए वो साइकिल से विधानसभा पहुंचे।
विधायक जाहिद बेग ने कहा कि शेरवानी पहनने का कारण यह है कि कुर्ता, शेरवानी, धोती पहनने वालों ने हमें स्वतंत्रता दिलाने में मदद की थी। उन्होंने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ के लिए गुलाब लाया हूं क्योंकि वह नफरत की राजनीति करते रहे हैं।