Saturday - 19 October 2024 - 7:40 PM

रणजी में हरियाणा के खिलाफ यूपी के गेंदबाज दिखे बेअसर

जुबिली स्पेशल डेस्क

धीरू सिंह (103) और सुमित कुमार  (61) रन की पारी के बदौलत मेहमान हरियाणा की टीम ने यूपी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 431 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।

लखनऊ के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल मैदान में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन का मैच खत्म होने पर युजवेंद्र चहल (38) और अमन कुमार (8) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।

हरियाणा ने 180 ओवर में 431 रन बनाए हैं। टीम के 9 विकेट गिरे हैं। ऐसे में यूपी के लिए तीसरे दिन काफी अहम होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश की तरफ विराज निगम और शिवम शर्मा ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि यश दयाल ने दो विकेट चटकाये।

मैच के दूसरे दिन हरियाणा की टीम ने कल के स्कोर छह विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया। धीरू सिंह ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए  सुमित कुमार के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रन की अहम साझेदारी कर यूपी के गेंदबाजों को एक बार फिर विकेट के लिए तरसा दिया।

हालांकि इस जोड़ी को तोड़ने का पूरा श्रेय निगम को जाता है जिन्होंने सुमित कुमार को यश दयाल के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। सुमित कुमार ने 191 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 61 रन की जुझारू पारी खेेली।

वहीं दूसरे छोर धीरू सिंह ने मोर्चा संभाले रखा और शानदार शतक जडक़र हरियाणा को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। धीरू सिंह 256 गेंदों पर आठ चौके व एक छक्के की मदद से 103 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com