Thursday - 31 October 2024 - 6:01 AM

UP: पेड़ पर लटके मिले लड़का-लड़की के शव, जानें मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां लड़का लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह दोनों शव पेड़ की एक ही टहनी से संदिग्ध अवस्था में लटके मिले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दे कि ये घटना जिले के सदर कोतवाली इलाके के तमेश्वरनाथ पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित रामपुर गांव का है। दोनों मृतक हरपुर बुधहट इलाके स्थित सिधौली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस बचने के लिए बना रही कहानी

वहीं, परिजनों आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में खुद को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई है। पीड़िताओं की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराके आरोप लगाया था कि उनके पड़ोसी छोटू के साथ बाइक पर आए 3 अज्ञात युवक उनकी झोपड़ी में जबरन घुस आए थे और उन्होंने उनकी बेटियों को किडनैप कर ले गए थे।

ये भी पढ़ें-kkk 12 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीता शो? 4 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने

बीते दिनों ही प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 2 दलित किशोरियों की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. दोनों किशोरियों के शव गन्ने के एक खेत में एक पेड़ से लटके मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि लड़कियों का बलात्कार करने के बाद उनका गला घोंटा गया था.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ICICI बैंक में लूट, ऐसे दिया जुर्म को अंजाम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com