जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2023 में अब बेहद कम दिन रह गया है। ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में स्टूडेंट्स जुट गए है। उधर यूपी बोर्ड भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है।
बोर्ड एग्जाम में इस बार नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कस ली है। इसके तहत यूपी बोड ने एक बड़ा कदम उठाया है और नई गाइडलाइंस जारी की है।
इसके तहत अब अगले महीने शुरू होने वाली परीक्षाओं में पर्यवेक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं होगी। इतना ही नहीं नई गाइडलाइंस में एग्जाम में कैलकुलेटर या किसी अन्य ई-डिवाइस के प्रयोग करने पर मनाही होगी।
ये भी पढ़ें-टाइम्स ऑफ़ इंडिया 5 विकेट की जीत से फाइनल में, अब्बास रिज़वी चमके
ये भी पढ़ें-UP जूनियर बालक बास्केटबॉल टीम 16 वर्ष बाद नेशनल चैंपियन
इसके आलावा किसी तरह से नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने हर सेंटर पर 50 फीसदी बाहरी पर्यवेक्षक तैनात करने का भी बड़ा कदम उठाया है। वहीं एग्जाम सेंटर्स पर बाहरी पर्यवेक्षकों के अलावा हर परीक्षा वाले दिन संबंधित विषय से जुड़े एक टीचर की भी ड्यूटी हर एग्जाम सेंटर पर लगाने की बात कही गई है।
दरअसल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ चाहते हैं किसी तरह से नकल को रोका जाये। इसके लिए उन्होंने यूपी बोर्ड को निर्देश दिए है।
यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्यकांत शुक्ला मीडिया को बताया है कि हर परीक्षा रूम में दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाएगे। उन्होंने ये भी बताया है कि अगर स्टूडेंट्स की संख्या 40 से ज्यादा होगी तो तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाएगे।
बोर्ड द्वारा गाइडलाइंस में कहा गया है कि एग्जाम सेंटर पर किसी भी लडक़ी की चेकिंग पुरुष पर्यवेक्षक द्वारा नहीं की जाएगी। इसके अलावा जिन एग्जाम सेंटर्स पर लड़कियों का पेपर होगा, वहां महिला पर्यवेक्षकों की खास तौर पर तैनाती की जाएगी। कुल मिलाकर कोशिश की जा रही है कि किसी भी तरह से नकल को रोका जाये।