Thursday - 7 November 2024 - 11:31 AM

अब स्कूल खोलने की तैयारी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

यूपी बोर्ड के स्कूल एक जुलाई से खुलने की तैयारी में है। लेकिन अभी स्कूल बच्चों के लिए नहीं केवल शिक्षकों के लिए खुलेंगे। वो पहले की तरह पढ़ाएंगे साथ ही उसकी रिकॉर्डिंग करके स्टूडेंट्स और अभिभावकों को भेजेंगे। ये प्रस्ताव डीआईओएस द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तय किये गये हैं। इसमें कॉन्फ्रेंसिंग में मुकेश सिंह के साथ ही प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ वीसी में स्कूल खोलने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कक्षा में पढ़ाए अध्याय को रिकॉर्ड कर छात्र और अभिभावकों के मोबाइल पर भेजा जाएगा।

स्वयं प्रभा चैनल पर भी पढ़ाई जारी रहेगी। इसके लिए स्वंय प्रभा चैनल को डीटीएच पर लॉन्च किया जाएगा साथ छात्रों के इंटरएक्टिव सेशन की शुरुआत का भी प्रस्ताव मीटिंग में रखा गया है।

इसके अलावा जिन छात्रों के पास फोन नहीं है, उनके लिए पियर ग्रुप बनाया जाएगा। इससे जिन छात्रों के पास मोबाइल है वो उनसे पढाई साझा कर सकेंगे। इसकी निगरानी भी की जाएगी। हर हफ्ते रिपोर्ट बनाकर स्कूल के प्रिंसिपल को दिखानी होगी।

ये भी पढ़े : डायल 112 भवन में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 48 घंटे तक प्रभावित रहेंगी सेवाएं

ये भी पढ़े : कोरोना काल में पर्यटन उद्योग का हाल

ये भी पढ़े : सीबीएसई सहित कई परीक्षाएं हो सकती हैं स्थगित

यही नहीं डीआईओएस ने बताया कि यूनिट टेस्ट भी कराए जाएंगे जोकि ऑनलाइन होंगे। इसमें शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप पर सवाल पूछेंगे। इसके बाद छात्रों को जवाब देने के लिए एक से दो घंटे का समय भी दिया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com