जुबली न्यूज़ डेस्क
यूपी बोर्ड का रिजल्ट किस तारीख को आएगा इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। बता दें कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संकेत दिए थे कि इस महीने के आखिरी या उससे पहले हफ्ते के बीच में रिजल्ट आ जाएगा। लेकिन अब दिनेश शर्मा ने किसी तारीख के तय होने का खंडन किया है।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 25 से 28 जून के बीच किसी भी दिन रिजल्ट जारी कर सकता है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि, कॉपियों के जांचने का काम पूरा किया जा चुका है।
छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए मिलेगा मौका
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में शामिल जिन छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा छूट गई थी, उनको दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया है। प्रयोगात्मक परीक्षा नौ और 10 जून को होगी। डीआईओएस, नरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि इसके लिए सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, इटावा, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, औरैया, बलरामपुर आदि जिलों में केंद्र बनाए गए हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स देख सकेंगे रिजल्ट
छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : अपनी वेब सीरीज को लेकर बुरी फंसी एकता कपूर
यह भी पढ़ें : बगैर खेले कमा रहे हैं करोड़ों
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : पांचवें स्थान पर पहुंचा भारत