जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज, 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा ।
UP Board 10th, 12th Result 2025: बिना इंटरनेट SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में जाएं
- यहां UP10<रोल नंबर> या UP12<रोल नंबर> टाइप करें
- इसे 56263 पर भेज दें
- रिजल्ट एसएमएस अलर्ट के रूप में मैसेज बाॅक्स में आ जाएगा
रिजल्ट कहां और कैसे देखें?
- आधिकारिक वेबसाइट (www.upmsp.edu.in या www.results.digilocker.gov.in) खोलें।
- वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और दाहिने तरफ दिए गए ‘Exam Result’ या ‘परीक्षाफल’ टैब पर क्लिक करें।
- उसके बाद, आपको ‘UP Board 10th Result 2025’ या ‘UP Board 12th Result 2025’ पर क्लिक करना होगा।
- अगली स्क्रीन पर, आपको निम्न जानकारी भरनी होगी:
जनपद (जैसे: 01-AGRA)
परीक्षा वर्ष (2025)
अनुक्रमांक (Roll Number) - सारी जानकारी भरने के बाद “VIEW RESULT” बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।