Friday - 25 October 2024 - 9:29 PM

अगले साल से नए पैटर्न से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, ये होंगे बदलाव

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी सरकार बोर्ड परीक्षा में नए पैटर्न प्रोग्राम लागू करने जा रही है। अगले सत्र से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल का एग्जाम नए पैटर्न पर करवाएगा। इसके अलावा साल 2025 में इंटरमीडिएट में भी एग्जाम का नया पैटर्न प्रोग्राम लागू होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड एग्जाम में नए पैटर्न प्रोग्राम को लागू करने को लेकर अपना प्रेजेंटेशन बताया है। इसके साथ ही अगले 5 सालों में सभी ब्लॉक में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज स्थापित करने की कार्ययोजना भी बनाई है।

इसके अलावा एक और बदलाव होने जा रहा है। अब ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम को लागू किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में नए पैटर्न को लागू करने की कार्य योजना बनाई है उसके तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 में नए पैटर्न लागू करेगा। इसमें एक प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होगा और जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा।

वहीं साल 2025 के सत्र में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में भी आब्जेक्टिब प्रश्न पत्र का पैटर्न लागू किया जाएगा।

इसके साथ ही छात्रों को रोजगार से जोडऩे के लिए 9वीं व 11वीं में इंटर्नशिप प्रोग्राम भी लागू किया जाएगा।

इस रोजगार परक शिक्षा के लिए छात्रों को कौशल विकास का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

नई योजना के तहत सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम, टाइम मॉनिटरिंग और डाटा मैनेजमेंट की व्यवस्था लागू की जाएगी।

यह भी पढ़ें : यूपी में संतों और पुजारियों के कल्याण के लिए बनेगा बोर्ड  

यह भी पढ़ें :  केडी सिंह बाबू सोसायटी से मिला सम्मान इसलिए मुमताज के लिए है खास

यह भी पढ़ें :  मुख्तार अंसारी के मुकदमे की सुनवाई से जज ने किया इनकार

वहीं अगले सौ दिन मे सभी जीआईसी व जीजीआईसी में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। हर स्कूल की अपनी वेबसाइट होगी और उनके स्टूडेंट की ईमेल आईडी बनेगी।

राजकीय विद्यालय में बायोमेट्रिक से उपस्थिति की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके साथ ही अगले पांच साल में प्रत्येक ब्लॉक पर आईटीआई की स्थापना व कम्पटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए अभ्युदय कोचिंग का संचालन शुरू करवाया जाएगा।

स्नातक छात्रों के लिए अब ग्रेडिंग सिस्टम

उत्तर प्रदेश में स्नातक के छात्रों के लिए अब ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। यह बदलाव छात्रों में तनाव को देखते हुए किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा विभाग की बैठक के बाद यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में बीए, बीकॉम और बीएससी में अब ग्रेडिंग के जरिए ही अंक मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :  भारत में कुत्तों का भी बीमा करेगा फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस 

यह भी पढ़ें :  दुनिया की सबसे विध्वंसक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पुतिन के निशाने पर अमरीका

यह भी पढ़ें :  नाबालिग के साथ 8 महीने तक 80 लोगों ने जो किया…

यह ग्रेडिंग व्यवस्था 10 प्वाइंट्स की होगी। हर लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा का पास पर्सेंटेज 33 प्रतिशत ही रहेगा। यानी आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का और विश्वविद्यालय की परीक्षा का अंक 75 होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com