जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आठ मई से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में बुधवार को पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
बता दें कि पहले बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से 12 मई तक प्रस्तावित थी पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। हाईस्कूल- इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब एक साथ 8 मई दिन शनिवार से शुरू होंगी।
ये भी पढ़े:यूपी में कोरोना ने मचाया हाहाकार, लखनऊ में हालात खराब
ये भी पढ़े: सचिन वाझे का ये लेटर अनिल देशमुख की उड़ा देगा नींद
ये भी पढ़े:शिवराज का स्वास्थ्य आग्रह संपन्न, कोरोना रोकने की अनेक घाेषणाएं
ये भी पढ़े: मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता पड़ सकती है खतरे में
10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होगी। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होगी।
सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार प्रदेश में नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन कराए जाने के लिए तैयारियां पूर्ण किए जाने के संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 1674022 छात्र और 1320290 छात्राओं को मिलाकर कुल 2994312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 1473771 छात्र व 1135730 छात्राएं मिलाकर कुल 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
ये भी पढ़े:जून से बीआईएस हॉलमार्किंग के ही बिकेंगे गहने, अब आगे नहीं बढ़ेगी तारीख
ये भी पढ़े: किशोरी से नाबालिग ने किया गंदा काम, आरोपी अरेस्ट