जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी।
परीक्षाओं की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी।
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थियों के शामिल हो सकते है। वहीं इंटरमीडिएट में लगभग 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हज़ार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों को लेकर काफी दिनों से कयास लगाये जा रहे थे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पहले भी परीक्षाओं को अप्रैल-मई में आयोजित किए जाने का संकेत दिया था। पिछले साल से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्रों को पढ़ाई को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।