जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी बोर्ड (UP Board) ने आज कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी देख सकते हैं. रिजल्ट UPMSP द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया. रिजल्टों की घोषणा के साथ ही प्रेस मीट में पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम भी जारी किए गए.
यूपी बोर्ड कक्षा 10 व 12 का रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने 600 में 590 अंक हासिल कर 98.33 प्रतिशत के साथ टॉपर रही हैं. प्रियांशी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद सीतापुर की छात्रा है. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में शुभ छप्रा ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने. शुभ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र हैं.
ये भी पढ़ें-अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, अतीक-अशरफ के ISI से थे संबंध
इंटरमीडिएट में शुभ छप्रा
इंटरमीडिएट में शुभ छप्रा ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. यह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र है.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित
हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास
इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास
हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा
इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने घोषित किया रिजल्ट