Monday - 28 October 2024 - 1:21 AM

कार्यकर्ताओं को BJP अध्यक्ष की सलाह, दलितों के साथ चाय पीएं, खाना खाएं और…

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कमर कस चुकी है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक माहौल अपने पक्ष में बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

यूपी में भाजपा की रणनीति है कि वो इस चुनाव में दलित वोट को अधिक से अधिक अपने साथ लाये। इसी वजह से पार्टी आलाकमान पार्टी कार्यकर्ताओं को दलितों के साथ जुडऩे की बात कर रही है।

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि वो दलितों के पास जायें और उनके साथ निकटता बनायें।

स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और उच्च जाति समुदायों के पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता दलितों के साथ चाय और खाना खाएं और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पार्टी को वोट देने के लिए मनायें।

यह भी पढ़ें : इसलिए मायावती से मिलने उनके घर पहुंचीं प्रियंका गांधी

यह भी पढ़ें :  T20 WC Final, Aus Vs Nz : ऑस्ट्रेलिया बना नया चैम्पियन

यह भी पढ़ें :  दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 जगहों में शामिल है भारत के ये 3 शहर  

मालूम हो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यह बात ओबीसी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन और वैश्य व्यापारी सम्मेलन में कही।

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आस-पड़ोस और गांवों में 10 से 100 दलित परिवारों के साथ चाय पीएं और उन्हें समझाएं कि जाति, क्षेत्र और पैसे के नाम पर वोट नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के नाम पर दें।”

इससे पहले पार्टी के ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सिंह ने कहा, “मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि आप अपने समुदायों के बीच जाते हैं तो दलितों, शोषित और वंचित परिवारों के एक हजार से अधिक घरों में कम से कम एक बार चाय जरूर पीएं। अगर आपको वहां चाय की पेशकश की जाती है, तो इसका मतलब है कि उनके बीच आपकी छवि ठीक है।”

यह भी पढ़ें :   मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला  

यह भी पढ़ें :  जेएनयू में फिर भड़की हिंसा, ABVP व AISA के बीच झड़प

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अगर चाय के साथ खाना भी पूछा जाता है तो इससे साफ होता है कि वह परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है।

यदि आप 10 दिनों के लिए किसी घर में जाते हैं और आपको चाय नहीं पूछी जाती है और आपको वहां से जाने के लिए कहा जाता है, तो वहां चाय की पीने की कोशिश करते रहें। आपको एक हजार बार जाना होगा। आपके दौरे से पार्टी मजबूत होगी और आप भी बड़े नेता बनेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com