Sunday - 27 October 2024 - 7:09 PM

बीजेपी अध्‍यक्ष ने अखिलेश यादव को क्‍यों दी पाकिस्‍तान जाने की सलाह

न्‍यूज डेस्‍क

भारतीय जनता पार्टी के बड़बोले नेता अक्‍सर विपक्ष के नेताओं को पाकिस्‍तान चले जाने की सलाह देते रहते हैं। इस लिस्‍ट में अब उत्‍तर प्रदेश के बीजेपी अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह का नाम भी आ गया है। उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को पाकिस्‍तान में कुछ दिन रहने की सलाह दी है।

CAA, एनपीआर और एनआरसी का विरोध करने के लिए अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी अध्‍यक्ष ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान में हिंदुओं की क्‍या दशा है और उनपर हो रहे अत्याचार को समझने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख को एक महीने तक वहां रहना चाहिए।

स्‍वतंत्र देव ने कहा, ‘अखिलेश को एक महीने तक पाकिस्तान में रहना चाहिए और हिंदू मंदिरों में पूजा करनी चाहिए, तब उन्हें समझ में आएगा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर कैसे अत्याचार हो रहे हैं।’

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने 29 दिसंबर को कहा था कि राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) देश के गरीबों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं, और वह एनपीआर का फार्म नहीं भरेंगे। जिसका जवाब देते हुए बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि एनपीआर में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि इसमें आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस देने जैसे आसान विकल्प हैं।

गौरतलब है कि सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक आए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान करता है, जिन्होंने इन तीन पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न का सामना किया है।

स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पाकिस्तान में उत्पीड़न का सामना करने वाले लोगों को सम्मानजनक जीवन देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नकारात्मक रुख के चलते न तो हिंदू उन्हें वोट देंगे और न मुसलमान। उन्होंने इन दलों के नेताओं और जेएनयू तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को सीएए पढ़ने की सलाह दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com