जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश 2 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 1,66,938 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 2,10,28,312 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, इतने टेस्ट और किसी राज्य के द्वारा देश में नहीं किए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक कोरोना से अब तक कुल 5,22,866 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। रिकवरी रेट 94.5 फीसदी है। अब तक कोरोना से कुल 7900 लोगों की मृत्यु हुई है।
ये भी पढ़े: सात दिसंबर को यूपी के इस शहर को मिलेगी मेट्रो रेल की सौगात
ये भी पढ़े: हैदराबाद में ओवैसी की धमक बरकरार, किंग मेकर की भूमिका भी मिली
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में कुल 1 लाख 66 हजार 938 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में दो करोड़ से अधिक कोरोना टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गया। यूपी में अभी तक कुल 2 करोड़ 1 लाख 28 हजार 312 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रसाद ने कहा कि देश के किसी और राज्य द्वारा इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं।
यूपी आज 2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। कल प्रदेश में 1,66,938 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 2,10,28,312 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, इतने टेस्ट और किसी राज्य के द्वारा देश में नहीं किए गए हैं : उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/XC56AoGvDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
इससे पहले 30 सितंबर को उत्तर प्रदेश ने एक करोड़ कोरोना सैंपल्स की जांच कर नए प्रतिमान को स्थापित किया था। तब यूपी एक करोड़ टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य बना था। 30 सितंबर और 5 दिसंबर के बीच राज्य ने दूसरे एक करोड़ कोरोना नमूनों की टेस्टिंग पूरी कर ली है।
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अभी तक 5 लाख 22 हजार 866 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है। वहीं मार्च से अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 7900 लोगों की मौत हुई है और मृत्यु दर 1.428 प्रतिशत है।
ये भी पढ़े: 69 हजार शिक्षकों को मिली नौकरी, CM योगी ने वितरण किए नियुक्ति पत्र
ये भी पढ़े: किसानों का केस फ्री में लड़ने को तैयार सुप्रीम कोर्ट का ये वकील