जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यूपी जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना में कनेक्शन देने के मामले में नंबर एक राज्य बन गया है। यूपी में 1,60,57,065 ग्रामीण परिवारों तक नल से शुद्ध जल पहुंचा दिया गया। यूपी से अब सारे राज्य पीछे छूट गए हैं। 2019 से पहले जहां यूपी में केवल 5,16,221 ग्रामीण परिवारों तक ही नल कनेक्शन हुआ करते थे वहीं बीते साढ़े तीन सालों में यूपी में एक करोड़ 60 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर ही पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया गया है।
सीएम योगी की लगातार निगरानी के परिणाम स्वरूप यूपी सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से राज्य में ग्रामीण आबादी को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के महाभियान को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
ये भी पढ़ें-निपाह वायरस: कैसे फैलता है ये संक्रमण, क्या है इलाज, कोरोना से भी खतरनाक
प्रतिदिन 40 हजार कनेक्शन
जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से स्वच्छ जल पहुंचाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाने का काम किया है। योजना से जहां प्रत्येक दिन 40 हज़ार से अधिक ग्रामीणों तक नल कनेक्शन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारियों की पूरी टीम ग्राउंड जीरो पर बड़ी तेजी से परियोजनाओं को तय लक्ष्य से पूरा करने में जुटी हैं।
इतने करोड़ लोगों को मिला लाभ
शुक्रवार को देश में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने हर घर जल योजना से 9, 63,42,390 ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाया है। बता दे यह पहला मौका है जब किसी सरकार ने यूपी में ग्रामीण परिवारों की सबसे बड़ी आवश्यकता को पूरा करने का बड़ा काम किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रयासों पूर्व सरकारों में पिछड़े कहे जाने वाले बुंदेलखंड, विंध्य समेत जल जनित बीमारियों से जूझ रहे जिलों में सबसे पहले योजना का लाभ देकर वहां के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सौगात दी है।
मीलो दूर से पानी लाने की प्रथा समाप्त
गोरखुपर समेत अन्य राज्यों में जहां जल जनित बीमारियों में कमी आई हैं वहीं बुंदेलखंड और विंध्य जैसे पठारी इलाकों में मीलो दूर से पानी लाने की प्रथा समाप्त हो गई है। अब ग्रामीणों को उनके घरों में नल कनेक्शन से स्वच्छ जल मिल रहा है और जीवन में बदलाव भी आ रहा है।