जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी पुलिस की टीम ने डिटेन कर लिया है. मामले में सुरक्षा एंजेसियों के हरकत में आने के बाद अब यूपी पुलिस की टीम सीमा हैदर को नोएडा से डिटेन कर ले गई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को सीमा हैदर को सादी वर्दी में आई यूपी पुलिस की टीमें घर से लेकर निकल गई. पुलिसकर्मियों ने पहले गली के दोनो तरफ का रास्ता रोका और उसके बाद सीमा हैदर को बाहर निकालकर लेकर गए.
पुलिस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है, इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन पूछताछ के लिए लेकर गई है. घर के लोग दरवाजा बंद कर चुके हैं. फिलहाल, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उधऱ बताया जा रहा है कि यूपी की एटीएस टीम केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर रही है. साथ ही सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके कांटेक्ट के बारे में जांच की जा रही है. इस मामले की जांच कर रहे नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने कई अहम जानकारियां पता लगाने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी मदद मांगी थी.
ये भी पढ़ें-जानिए किस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, शुभ मुहूर्त और महत्व
सीमा हैदर को जान का खतरा
बता दें कि यूपी एटीएस टीम अकेले सीमा को ही डिटेन कर ले गई है. उसके प्रेमी के बारे में कुछ पता नहीं चला है. पुलिस को यह भी खतरा था कि सीमा पर नोएडा में हमला भी हो सकता है. इस वजह से सीमा से मुलाकात करने से मीडिया कर्मियों को भी रोका गया था. फिलहाल जांच में बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब खुलासा हुआ है कि सीमा हैदर के भाई के बाद चाचा भी पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.