जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया है. यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा अनुपूरक बजट है. इस अनुपूरक बजट का आकार 17865 करोड़ का है. इसमें करीब 790 करोड़ नए प्रस्ताव भी शामिल हैं.
योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन मेंटेन किया है. जहां जैसी जरूरत होती उसके अनुसार खर्च होता है. विकास एजेंडा हमारे सामने है. बड़े स्तर पर विकास का पहिया घूम रहा है. अनुपूरक बजट तो आना ही है. कुंभ तो शामिल ही है. कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है. युनेस्को ने इसे मानवता की मूर्ति धरोहर बताया है. बजट पूरे विकास पर रहेगा.
किसने क्या कहा
वहीं अनुपूरक बजट पेश होने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है. सरकार का विकास करना है. विकास का काम विरोध की वजह से रुकेगा नहीं. आज अनुपूरक बजट आ रहा है इसके बाद विकास की गति और बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में नीतीश की राह में ये दो नाम है बड़ी चुनौती
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विकास के लिए धन की जरूरत है. विभिन्न विभागों में जो धन की आवश्यकता है उसके लिए सभी विभागों के लिए अनुपूरक बजट आ रहा है. प्रदेश की जनता के सामने विकास को लेकर जो सरकार ने वादा किया है उस मुद्दे पर ये बजट है.