जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. योगी आदित्यनाथ की सरकार की दूसरी पारी का यह पहला सत्र है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी. योगी आदित्यनाथ की यह दूसरी पारी है इसलिए वह पहले से ज्यादा कांफीडेंट दिखेंगे लेकिन इस बार मुश्किलें पिछली बार की तुलना में बहुत ज्यादा होंगी. सरकार भले ही दोबारा बन गई है लेकिन इस बार विपक्ष मज़बूत हुआ है. अकेले समाजवादी पार्टी की ताकत ही ढाई गुना बढ़ गई है. समाजवादी पार्टी सरकार को महंगाई और क़ानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी के साथ सदन में पहुंचेगी.
योगी सरकार 18 वीं विधानसभा के पहले सत्र में 26 मई को वर्ष 2022-23 का बजट सदन के पटल पर रखेंगे. योगी आदित्यनाथ अब तक का सबसे बड़ा बजट लेकर आ रहे हैं तो समाजवादी पार्टी पेट्रोल-डीज़ल से लेकर खाने-पीने की चीज़ों के बढ़े दाम और बर्बाद हो चुकी क़ानून व्यवस्था के नाम पर सरकार पर हमला बोलेगी.
18वीं विधानसभा में बीजेपी 255 विधायकों के साथ काफी मज़बूत स्थिति में है लेकिन सदन में उसके मुकाबले समाजवादी पार्टी के 111, अपना दल सोनेलाल के 12, राष्ट्रीय लोकदल के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, कांग्रेस और जनसत्ता दल के दो-दो और बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक सरकार को प्रदेश की असली तस्वीर दिखाने की कोशिश तो करेंगे ही.