जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र तीन दिन तक चलेगा। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह 17वीं विधानसभा का आखिरी सत्र हो सकता है।
वहीं सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने महंगाई और लखीमपुर केस को लेकर विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया।
बीजेपी की पूरी कोशिश है कि वह प्रदेश की सत्ता में बनी रहे इसलिए ऐसी उम्मीद है कि इस सत्र में होने वाले ऐलानों में इसका असर दिख सकता है।
उधर, सपा, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां भी अपने अपने स्तर पर भाजपा को घेरने की कोशिश में जुटी हैं। वहीं विपक्ष कानून व्यवस्था, महंगाई, कोरोना और लखीमपुर जैसे मुद्दों पर सदन में योगी सरकार पर हमलावर नजर आ सकता है।
माना जा रहा है कि बीजेपी कुछ बड़े ऐलान कर सकती है, ताकि वह अपने कोर वोटरों को साध सके। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही रैलियों में योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में सपा की रणनीति रहेगी कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर घेरकर सरकार को बैकफुट पर लाया जाए।
सर्वदलीय बैठक
सत्र के पहले दिन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर और सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन के शोक संबंधी सूचनाएं रखी जाएंगी। सत्र शुरू होने से पहले सुबह 10 बजे विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
इसमे सभी दलों के विधानमंडल दल के नेताओं को बुलाया गया है। इसके बाद 11 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू होगी।
आज की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : राहुल के मोदी सरकार को ट्यूशन वाले बयान पर बीजेपी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : BCCI ने बताया-विराट वन डे में खेलेंगे या नहीं
यह भी पढ़ें : PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई
कल योगी सरकार लाएगी अनुपूरक बजट
सत्र के दूसरे दिन 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे योगी सरकार अनुपूरक बजट लाएगी.। बजट प्रस्तुत करने के बाद प्रश्न लिये जायेंगे।
16 दिसंबर को शात्म 04.30 बजे विधान सभा के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा। सत्र के तीसरे दिन 17 दिसम्बर को सदन में अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी और बजट पास कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को मिली ये गुड न्यूज
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दिनदहाड़े महिला सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या
इस बार के अनुपूरक बजट में कुछ घोषणाएं भी हो सकती हैं। सरकार को जिस जगह लगता है कि संकल्प पत्र के हिसाब से कोई गुंजाइश रह गयी है उसके लिए विशेष प्रावधान हो सकता है।
इसके अलावा इस बजट में सभी वर्गों को साधने की कोशिश होगी। यानी कुल मिलाकर आगामी चुनाव के मद्देनजर जनता को सौगात मिलना लगभग तय है. वहीं विपक्षी सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति बनाकर तैयार बैठे हैं।