Tuesday - 29 October 2024 - 9:53 AM

योगी के किले को भेदने के लिए अखिलेश ऐसे तैयार कर रहें हैं योद्धा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक साल से ज्यादा का वक्त बचा है, लेकिन सूबे का सियासी पारा अभी से बढ़ा हुआ है। बीजेपी पीएम मोदी और सीएम योगी के चेहरे को आगे करके एक बार यूपी के सत्‍ता पर काबिज होने का प्‍लान बना रही है।

वहीं दूसरी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। बीजेपी को 2022 की चुनावी जंग में मात देने के लिए सपा अपने कार्यकर्ताओं को खामोशी के साथ ट्रेनिंग देकर तैयारी कर रही है।

मंडल वाइज सपा ने सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप शुरू किए हैं, जिसमें मैनेजमेंट गुरुओं से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सपा कार्यकर्ताओं को बीजेपी सहित तमाम विपक्षी पार्टियों से मुकाबले के लिए मंत्र दे रहे हैं। सपा के इस सीक्रेट कैंप में पार्टी के कमिटेड और सिलेक्टेड कार्यकर्ताओं को ही बुलाकर प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है।

मिशन 2022 के मद्देनजर सपा का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप बरेली में शुरू हुआ है। यह कैंप बरेली के पीलीभीत बाइपास के हवेली बारातघर में चल रहा है। इस सीक्रेट कैंप में बरेली मंडल की 25 विधानसभा के 100-100 कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।

Parting Ways With the BSP Is Good News for the Samajwadi Party

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व सांसद सलीम शेरवानी भी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर बरेली में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

अखिलेश यादव और सलीम शेरवानी दो दिनों तक बरेली में रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं को 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति से रूबरू कराने के साथ-साथ बरेली मंडल के मौजूदा विधायक और पूर्व विधायकों के साथ अलग से एक बैठक रुहेलखंड का सियासी मिजाज समझने की कोशिश करेंगे। सपा प्रमुख शुक्रवार को कैंप समापन के बाद लखनऊ की वापसी करेंगे।

बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के भाषण हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और हाईकमान के आचरण का पालन करने की सीख दी। इसके बाद मुख्य ट्रेनर एसए राय, वी पांडेय और जावेद अली ने अलग-अलग सेशन लिए हैं और उन्होंने विपक्ष पार्टियों की योजना को नाकाम करने के मंत्र पार्टी कार्यर्ताओं के दिए हैं।

बरेली में चल रहा सपा का प्रशिक्षण शिविर चौथा है। इससे पहले चित्रकूट, कानपुर और श्रावस्ती मंडल की विधानसभा सीटों के ट्रेनिंग देने के लिए ऐसे कैंप हो चुके हैं। सपा नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सपा अपने इस सीक्रेट में कैंप में पार्टी के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाती है, जो पार्टी के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं। इस ट्रेंनिग कैंप की न तो कोई फोटो खींचने की इजाजत है और न ही किसी तरह का प्रचार करते हैं। इस कैंप का मकसद पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2022 के लिए पूरी तरह से तैयार करना है।

सपा के इस कैंप में प्रमुख तौर पर राजनीतिक रणनीतिकार माने जा रहे एसए राय और वी पांडेय के अलावा सपा के पूर्व सांसद जावेद अली, रवि वर्मा और इंद्रजीत सरोज ट्रेनिंग देने का काम कर रहे है। ये सभी लोग अलग-अलग विषय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शपथ लेते ही जो बाइडन ने बदले ट्रंप के ये फैसले

 

बरेली में पहले दिन किसानों और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बीजेपी की नीतियों से पार्टी कार्यकर्ताओं को वाकिफ कराया गया है। इसके साथ बीजेपी को जमीनी स्तर पर काउंटर करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग मुद्दों पर इस तैयार किया जा रहा है, जिससे मजबूती के साथ मुकाबला कर सकें। सपा इस कैंप के जरिए वैचारिक तौर पर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है।

सपा इस कैंप के जरिए वैचारिक ही नहीं बल्कि बूथ स्तर पर कैसे बीजेपी को काउंटर किया जाएगा, उसके लिए भी मंथन कर रही है। सपा नेता अपने कार्यकर्ताओं के संगठन और वैचारिक स्तर पर मजबूत करने का मंत्र दे रहे हैं तो एसए राय और वी पांडेय सोशल मीडिया और बूथ स्तर पर कैसे बीजेपी के मात दिया जाए, उसका हुनर सिखाने का काम करते हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com