जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। हालांकि ये तो आने वाला वक्त बतायेगा कि यूपी में किसकी बनेगी सरकार।
योगी सरकार सत्ता में फिर लौटेंगी या फिर अखिलेश यादव इस बार बड़ा उलटफेर करेंगे। अखिलेश यादव ने बीजेपी को रोकने के लिए छोटे दलों का सहारा लिया है और छोटे दलों के साथ गठबंधन कर बीजेपी को हराने का दावा कर रहे हैं लेकिन बीजेपी भी उनके कुनबे मे सेंध लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।
हालांकि इस बार अखिलेश यादव को अपने चाचा शिवपाल यादव से पूरा समर्थन मिल रहा है। भले ही इस चुनाव में शिवपाल यादव की अपनी पार्टी हो लेकिन वो चुनाव सपा से लड़ेगे। इस बाद का खुलासा उन्होंने हाल में किया है और बताया है कि वो साइकिल की इस बार सवारी करते नजर आयेगे।
इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को पार्टी कार्यालय में एबी फॉर्म दिया है। साथ ही उन्हें साइकिल चुनाव चिह्न भी आवंटित किया है।
समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव सपा व प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी होंगे।शिवपाल की इस सीट पर पहले से ही बहुत पकड़ है। वे 1996 से यहां से विधायक रहे हैं. उनसे पहले चार लगातार टर्म्स के लिए इस सीट से मुलायम सिंह यादव विधायक रहे थे।
गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही चाचा-भतीजे के बीच के रिश्ते में दरार हो गई थी। इसके बाद शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली थी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 14 फरवरी और 20 फरवरी को होगा।
चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। पांचवे चरण की वोटिंग 27 फरवरी और छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा। सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।