न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हो गया है। विपक्ष ने सत्र से पहले विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने अलग-अलग कानून व्यवस्था समेत किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं की सुरक्षा, सीएए, एनआरसी और ओबीसी जनगणना के मुद्दे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ती पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा के कुशासन से खत्म होते व्यापार-रोजगार, किसानों के विनाश, असुरक्षित बहू बेटियों, व्यापारियों, रोज बढ़ रहे बिजली-रसोई गैस के दाम के खिलाफ विधानसभा में सपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन। सदन से लेकर सड़क तक जारी रहेगा जनता के लिए समाजवादियों का संघर्ष! pic.twitter.com/JKQN5UbWeu
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 13, 2020
साल का पहला सत्र होने के कारण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त अधिवेशन में संबोधित भी करेंगी। बजट 18 फरवरी को पेश किया जाना है। इस बार बजट का आकार करीब पांच से सवा पांच लाख करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। साथ ही पूर्वांचल और बुंदेलखंड में सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य जरूरतों के लिए विशेष पैकेज के तहत बड़ी धनराशि दी जा सकती है।
बेलगाम अपराध, असुरक्षित बेटियों और व्यापारियों, खत्म हो रहे व्यापार, पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों पर बढ़ते सरकारी अत्याचार, ऐतिहासिक बेरोजगारी और दम तोड़ रहे किसान को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में समाजवादी पार्टी विधायकों का ‘ हल्लाबोल ‘! pic.twitter.com/nqGc6fD3VM
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 13, 2020
@INCUttarPradesh के विधायक, एमएलसी ने यूपी सरकार के खिलाफ विधानसभा भवन में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन, #महंगाई, #किसान और #caa_nrc के खिलाफ किया विरोध धरना प्रदर्शन।@INCIndia @UPVidhansabha @UPGovt pic.twitter.com/ZUoViYtZEw
— Pankaj Sharma (PPS) (@pankajpps402) February 13, 2020
बता दें कि बजट सत्र से एक दिन पहले बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं से सदन को सुचारू रूप से चलाने लिए सहयोग की अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रदेश की सुरक्षा से लेकर युवा, महिलाओं व व्यापारियों से जुड़े हर मुद्दे पर सार्थक चर्चा एवं समाधान के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में देश के सबसे बड़े राज्य का बजट पेश होगा। बजट पर सभी दलीय नेताओं के साथ-साथ सदस्यों को भी अपनी बात रखने और सुझाव देने का अच्छा अवसर मिलेगा।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन साल का कार्यकाल भी मार्च में पूरे हो रहे हैं। ऐसे में सरकार इन तीन सालों का लेखा जोखा विभाग तैयार कर रही है। ऐसे में योगी सरकार बजट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से नई योजनाएं लाने की तैयारी हैं। अटल के नाम पर शहरों में पार्क बनाने तथा जनसरोकारों से जुड़ी कुछ योजनाएं अटल के नाम से चलाने की घोषणा बजट में शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं।