Tuesday - 29 October 2024 - 12:33 PM

महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी UP और रेलवे की टीमें

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना काल में होने वाली 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के तैयारी के लिए रेलवे और उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम के संभावितों का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर चौक स्टेडियम में आयोजित किया गया है।

शिविर में एनईआर के एडीआरएम संजय यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके अभ्यास की शुरूआत कराई। उन्होंने अपने आर्शीवचन में कड़े अभ्यास की सीख देते हुए कहा कि परिश्रम से ही सफलता की राह मिलती है।

इसी के साथ उन्होंने ये भी बोला कि महिला खिलाड़ी कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल तीन महीने बाद चैंपियनशिप खेलने उतरेंगी और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए मेरी शुभकामनाएं है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि हैंडबॉल खिलाड़ी काफी कड़ा अभ्यास कर रही है और उनसे आगामी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई चीजें रूकी पड़ी थी लेकिन वैक्सीनेशन के बाद हालात धीमें-धीमें सुधर रहे है और उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे।

इस अवसर पर एनईआर लखनऊ के क्रीड़ा सचिव बीआर वरूण, स्थानीय पार्षद अनुराग मिश्रा और लखनऊ हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव भुवन भट्ट भी मौजूद थे।

बताते चले कि दोनों ही टीमों में कई अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है। 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप बरेली में 17 से 21 मार्च तक होगी।

इससे पहले 48वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप दिसंबर 2019 में हुई थी जिसमें रेलवे की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि उत्तर प्रदेश की टीम पांचवें स्थान पर रही थी।

उत्तर प्रदेश टीम के संभावित 

शिवा सिंह, सोनिया, सोनाली यादव, सुगंध यादव, आकांक्षा सिंह वर्मा, निशा रानी, शालिनी, आशा, तेजस्विनी सिंह, सुप्रिया, रागिनी (एसएसबी), अंकिता रतन, आरती (गोरखपुर), मोनी चौधरी (फैजाबाद), सरोज गंगवार, मनीषा (बरेली), सताक्षी पाल, राधना भास्कर, हिना खातून (बस्ती), रितु, रिेखा यादव (लखनऊ), सपना कश्यप (कानपुर), स्टैंड बाईः सरिता (यूपी पुलिस), निशा, दामिनी सागर (एसएसबी), वैशाली चंद्रा (बरेली),
कोचः आसिफ खान, प्रभाकर पाण्डेय।

रेेलवे टीम के संभावित 

सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, मंजुला पाठक, भाविका, संथिया, दीपा, राम्या कृष्णा, प्रिया, कुसुम, नीना शील, सोनम सिंह, मोना, ज्योति शुक्ला, इंदु गुप्ता, ज्योति, ममता, सुमन, अशिका, सुधेश, एकता चौहान, मोनिका, मोनिका खनाल, पवित्रा, पूजा पाल, दीपा देवी, मेनका, सिमरन।
कोचः सचिन चौधरी, अरविंद यादव, संध्या, राजकुमार यादव, अमन, सुरिंदर।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com