न्यूज़ डेस्क
अयोध्या जमीन विवाद पर फैसले आने पर कुछ ही समय शेष बचा है। यूपी में आतंकी एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के तैयारी में है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ा इनपुट मिला है। उनके अनुसार उत्तर प्रदेश में सात आतंकवादियों के घुसने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह सभी आतंकी नेपाल के रास्ते आये हैं और कई बड़े हमले करने की फिराक में हैं।
हालांकि आंतकियों की खबर मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गयी है। सात आतंकियों के ग्रुप में से पुलिस ने पांच आंतकियों की पहचान कर ली गयी है। इसमें मोहम्मद याकूब, अबू हमजा, मोहम्मद शाहबाज, निसार अहमद और मोहम्मद कौमी चौधरी नाम के आतंकियों के अयोध्या और गोरखपुर में छिपे होने की आशंका है।
पहले भी घुसे थे आतंकी
खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को भारत-नेपाल सीमा से आतंकी घुसपैठ का इनपुट पहले भी दिया था। इससे पहले भी अक्टूबर में तीन आतंकी एक सफेद कार में नेपाल के जरिए भारत में घुसे थे जिन्हें गोरखपुर में देखा गया था।
बताया जा रहा था कि ये आतंकी दिल्ली को निशाना बनाने के लिए आए हैं। साथ ही उनके कुछ फोन कॉल्स भी रिकॉर्ड किए गए थे जिसमें किसी बड़े हमले की बात कही गई थी और कहा गया था कि जल्द ही सभी एक जगह पर इकट्ठे होंगे।
वहीं इन आतंकियों की घुसपेठ के बाद से यूपी एटीएस ने खुफिया एजेंसियों के अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस आतंकी हमले के अलर्ट को भी अयोध्या केस पर आने वाले फैसले से जोड़कर भी देखा जा रहा था।