जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर दिन पर दिन सियासत बढती जा रही है। सभी दल अभी से चुनाव की तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लग गई है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है। कौन सी पार्टी किसके साथ मिलकर चुनाव लडऩे की योजना बना रही हैं।
इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है। समाजवादी कुनबे के एक होने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इस बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि, आने वाले समय में बीजेपी को हराने के लिए राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) तथा शिवपाल यादव की पार्टी सहित कई छोटी पार्टियों के साथ सपा का गठबंधन होगा।
अखिलेश यादव ने मंगलवार शाम एक निजी समाचार चैनल एक विशेष कार्यक्रम में इस बात का खुलासा किया है और कहा है कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन था।
आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनो पार्टियां साथ लडेंगी। इस दौरान चाचा शिवपाल यादव को लेकर उनकी पार्टी क्या करेंगी इसको लेकर भी अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें : पहले अमरिंदर और अब उनके करीबियों को किनारे लगाने की तैयारी
यह भी पढ़ें : भारत में सबसे अधिक बच्चे पैदा करते हैं मुसलमान : रिपोर्ट
शिवपाल की पार्टी प्रसपा के साथ गठबंधन होगा या नहीं इसको लेकर अखिलेश ने कहा कि उनके साथ भी होगा, कुछ चींजे हम लोगों पर छोड़ दीजिये।
माना जा रहा है कि, अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में चाचा शिवपाल यादव को सन्देश देने की कोशिश की है कि सपा के साथ प्रसपा का गठबंधन हो सकता है।
यह भी पढ़ें : बिहार : ‘हर घर नल का जल’ में डिप्टी सीएम की बहू, साले और रिश्तेदारों को मिले ठेके
गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही चाचा-भतीजे के बीच के रिश्ते में दरार हो गई थी। इसके बाद शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली थी।