अखिलेश यादव ने दावा किया कि 31 मार्च, 2021 तक कोरोना काल के नौ महीनों में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों से 43 गुना अधिक है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना को काबू करने का दावा कर रही है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रही है। इस दौरान लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी वजह से दम तोड़ते नजर आये हैं। हालांकि अब हालात पूरी तरह से बदल गए है और कोरोना को सरकार ने काबू कर लिया है।
सरकार कह रही है कि पॉजिटिविटी दर केवल 0.1 प्रतिशत पहुंच गया है। दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में सोमवार को 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि किसी की भी मौत नहीं हुई है लेकिन सरकारी पोर्टल पर 12 लोगों की मौत दर्ज होने का आंकड़ा दिखा रहा है।
इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सफाई दी है और कहा है कि ऐसे शायद डेथ ऑडिट की वजह से हुआ है।
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने योगी सरकार पर कोरोना महामारी में मारे गए लोगों की असल संख्या छुपाने का बड़ा आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने दावा किया है कि मृत्यु का आंकड़ा सरकार छुपा रही है। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों से 43 गुना अधिक है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है और कहा है कि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक कोरोना काल के नौ महीनों में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों से 43 गुना अधिक है।
उधर सपा ने एक ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने ट्वीट में आरोप लगाया,कि राज्य की बीजेपी सरकार मृत्यु के आंकड़े नहीं दरअसल अपना मुंह छिपा रही है।