सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की टीम खाली हाथ लौटेगी। ग्रुप बी के मुकाबले में आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश का मैच बिना हर जीत के समाप्त हो गया है।
आंध्र प्रदेश की टीम ने पहली पारी में बड़ा हासिल कर तीन अहमद हासिल कर लिए जबकि उत्तर प्रदेश की टीम को सिर्फ एक अंक मिला। पिछले कई सीजन से उत्तर प्रदेश की टीम में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं।
कोच और कप्तान भी बदले गए हैं लेकिन रिजल्ट के नाम पर उत्तर प्रदेश की रणजी टीम लगातार राष्ट्रीय खेल पटल पर फ्लॉप साबित हुई है। ग्रुप बी में उत्तर प्रदेश की टीम ने सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है जबकि उसे पांच मुकाबले में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है। ऐसे में उसके पास कुल 13 अंक है और वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर बनी हुई है।
हालांकि 5 मुकाबले में कई ऐसे मौके मिले जहां पर उत्तर प्रदेश की टीम जीत हासिल कर सकती थी। मौजूदा सीजन में उत्तर प्रदेश की टीम ने मुंबई को हराकर एक नई उम्मीद जगाई थी लेकिन इसके बाद के मैच में उत्तर प्रदेश की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।
इसका नतीजा ये हुआ है कि उत्तर प्रदेश की टीम एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में खाली हाथ लौट रही है। टीम में आर्यन जुयाल, करण शर्मा, अक्षदीप नाथ, नितीश राणा जैसे क्रिकेटर कुछ मौका पर यूपी के लिए अच्छा खेलते हुए नजर आए लेकिन अहम मौके पर भुवनेश्वर कुमार को आराम देना उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए घातक साबित हुआ है। गेंदबाजी में यश दयाल अंकित राजपूत आकिब खान जैसे गेंदबाजों ने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौजूदा सीजन में ज्यादा खेलने का मौका नहीं दिया गया। कानपुर में ग्रीन पार्क में बंगाल के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी की थी लेकिन इसके बाद उनको आराम दे दिया गया इस वजह से उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आई। भुवी ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट झटके, वहीं बंगाल के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट चटकाये।
जबकि बल्लेबाजी में भी अगर देखा जाए तो आंध्र प्रदेश के खिलाफ यूपी के बल्लेबाज पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए और पहली पारी में 198 रन ही बना सके। भाई इससे पहले असम जैसी कमजोर टीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने जम के बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाजी में एक बार फिर उत्तर प्रदेश को भुवनेश्वर कुमार की कमी खली और वह मैच भी यूपी के हाथ से जीत फिसल गई। कुछ मैसेज में मौसम ने भी साथ नहीं दिया उत्तर प्रदेश का। वही कुलदीप यादव जैसे घातक स्पिनर इंडिया की टीम से खेल रहे है । इस वजह से उनके न होने से भी उत्तर प्रदेश को नुकसान उठाना पड़ा है। अगला मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ यूपी की टीम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेलना है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश की टीम के लिए मौजूदा सीजन कोई खास नहीं रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यूपी क्रिकेट को फिर से मजबूत करने के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी। दो चार कप्तान बदलने से उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का भला नहीं हो रहा है।