Friday - 1 November 2024 - 3:45 AM

UP :13 लोकसभा पर कुल 130 प्रत्याशी मैदान में, 16 महिला प्रत्याशी भी शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान की प्रक्रिया 13 मई सोमवार को संपन्न होगी।

चौथे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए बताया कि चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के शाहजहॉपुर (अ0जा0), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अ0जा0), मिश्रिख (अ0जा0), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अ0जा0), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अ0जा0) लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही ददरौल विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराया जाएगा। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र शाहजहांपुर जनपद में आता है।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6:00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चतुर्थ चरण में कुल 2,47,47,027 (02 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27) मतदाता हैं, जिसमें 1,31,82,341 (01 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341) पुरूष मतदाता तथा 1,15,63,739 (01 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739) महिला मतदाता एवं 947 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।

चतुर्थ चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता उन्नाव (23,41,740) तथा सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (26,62,859) में हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 16 महिला एवं 114 पुरुष प्रत्याशी हैं। चतुर्थ चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी इटावा (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

चतुर्थ चरण के चुनाव में कुल 26,588 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिनमें से 4,715 क्रिटिकल हैं।

वहीं कुल 16,334 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 50 प्रतिशत (14,126 मतदेय स्थल) मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 5,420 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। चतुर्थ चरण में 189 आदर्श मतदेय स्थल एवं 122 महिला, 42 दिव्यांग तथा 55 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे। दिव्यांग तथा वृृद्ध मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर एवं वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 2,250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट, 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,920 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। चतुर्थ चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गई है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 12 व 13 मई को कानपुर में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 13 मई, 2024 को लखनऊ में रहेगी।

चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6,866 भारी वाहन, 5,879 हल्के वाहन तथा 1,05,839 (01 लाख 5 हजार 839) मतदान कार्मिक लगाए गए हैं।

मतदान के लिए 33,149 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 33,149 बैलट यूनिट तथा 35,644 वीवीपैट तैयार किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप मतदाताओं को वितरित कराई गई है।

चतुर्थ चरण में कुल 2,44,86,751 (02 करोड़ 44 लाख 86 हजार 751) मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चतुर्थ चरण के जनपदों में 48,50,432 (48 लाख 50 हजार 432) परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गई है। वहीं, 27 अक्टूबर, 2023 से 12 मई, 2024 तक कुल 16,10,813 (16 लाख 10 हजार 813) मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराए गए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र (आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किए जाने के लिए मान्य होंगे।

बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वोटर स्लिप नहीं लाने वाले मतदाताओं को वोट डालने का प्रबंध किया जाए। ऐसे मतदाताओं का नाम और क्रम संख्या लिस्ट में ढूंढकर मतदान सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही वोटर आईडी या आयिद्रप्रूफ में सामान्य स्पेलिंग मिस्टेक हो तो भी मतदाता की फोटो मिलान करके मतदान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी मतदान कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्देश प्रदान किए गए हैं।

मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 तथा जनपद स्तर पर 1950 टॉल-फ्री नम्बर पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन एप तथा एनजीएसपी पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।चतुर्थ चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च से 12 मई, 2024 तक कुल 1489 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 1052 शिकायतें सही पाई गई हैं तथा 437 शिकायतें गलत पाई गई हैं। कुल 1052 सही शिकायतों में से 1008 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गई हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 47 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। चतुर्थ चरण में 16 मार्च से 12 मई 2024 तक 26.27 करोड़ रुपए कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गई है।

गर्मी व लू के दृृष्टिगत मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर जहां तक मतदाताओं की कतार रहेगी, वहां तक छाया व्यवस्था तथा शीतल पेयजल, शौचालय, साइनेज की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के बैठने हेतु कुर्सियां, स्कूल बेंच की भी व्यवस्था की गई है। पैरामेडिक्स तथा आशा कर्मियों को पर्याप्त ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को मतदाताओं के साथ विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन में 3.73 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

वहीं, ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3,73,751 (03 लाख 73 हजार 751) मतदाता हैं, जिसमें 2,00,263 (02 लाख 263) पुरुष मतदाता तथा 1,73,436 (01 लाख 73 हजार 436) महिला मतदाता एवं 52 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। निर्वाचन के लिए 438 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) एवं 361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 02 महिला एवं 08 पुरुष प्रत्याशी सम्मिलित हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com