जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ से करीब बारबांकी शहर से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक बड़ा हादसा होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जिले के देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के समीप आउटर रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार भिड़त होने से बड़ा हादसा हुआ है।
और इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है जबकि करीब 30 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। उधर इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का निर्देश भी दिया है। घायलों को 50-50 हजार मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद
यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार
मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में लग गई है। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दोनों की भिड़त इतनी खतरनाक थी कि ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए है। मौके पर जेसीबी भी पहुंची, जिसकी मदद से बस और ट्रक को अलग-अलग किया गया।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े राहुल, कहा-हमें मार दीजिए चाहे गाड़ दीजिए…
यह भी पढ़ें : ‘लखीमपुर हिंसा के दोषी चाहे राजा हो या रंक, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी’
इस हादसे में घायलों में महिला और बच्चें भी शामिल है। स्थानीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ लोगों लखनऊ के ट्रामा सेंटर लाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आउटर रिंग रोड के किसान पथ पर एक गाय को बचाने के चक्कर इतना बड़ा हादसा हुआ है। गाय को बचाने की कोशिशों में डबल डेकर बस सामने से आ रही बालू से लदे ट्रक से टकरा गई।