स्पेशल डेस्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान की यूपी के लखनऊ में खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। गंदगी फैलाने के मामले में मोहनलालगंज की एक बस्ती अव्वल नजर आ रही है।
इसके खिलाफ अब केस भी दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक संकट मोचन मन्दिर बस्ती में जलभराव और चारों ओर फैली गंदगी को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। तहसील दिवस में डीएम से शिकायत की गई थी।
इसके बाद ब्लॉक प्रशासन की ओर से भी गंदगी फैलाने वालों को कई बार नोटिस दिया गया लेकिन इसपर कोई खास एक्शन नहीं लिया गया था। इसके बाद सुधार न होने की वजह से बीडीओ की तरफ से सोमवार को केस दर्ज कराया गया।
इस पूरे मामले पर पूरे गांव पर केस दर्ज कराया गया। मोहल्ले में गंदगी इतनी ज्यादा कुछ लोगों बुखार की चपेट में आ गए। इसके बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को जल निकासी के लिए टूटी पुलिया का निर्माण करने का निर्देश दिया था। लोगों का आरोप है कि गंदगी की वजह से ही मोहल्ले में संक्रामक रोग की चपेट में आ गया है।