Wednesday - 20 November 2024 - 8:06 PM

यूपी: 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1230 नये मामले सामने आये

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार कारोना संक्रमण बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटे में 1230 नये मामले आये हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 67,443 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,47,98,213 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1230 नये मामले आये हैं। राज्य में 9,848 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,269 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसके अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों 273 मरीज अपना इलाज करा रहे है।

ये भी पढ़े:पंचायत चुनाव से पहले किस पर गरजे संजय सिंह

ये भी पढ़े: सिद्धू का ये ट्वीट पंजाब सरकार की बढ़ा सकता है टेंशन

Image

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,98,535 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों, जिला चिकित्सालयों में कोविड संक्रमित व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है तथा कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था भी निशुल्क है।

आप लोग निजी प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच स्वयं जाकर कराते है तो 700 रूपये का भुगतान करना होगा और यदि घर जाकर सैम्पल लिया जायेगा तो 900 रूपये का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त टीकाकरण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा निशुल्क की जा रही है।

अगर निजी चिकित्सालयों में कोविड वैक्सीन लगवाते है तो उसकी एक डोज की कीमत 250 रूपये है। ज्यादा शुल्क लेने वालो की शिकायत जिले के सीएमओ या कोविड सेंटर में करे। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,88,515 क्षेत्रों में 5,15,545 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,28,074 घरों के 15,34,75,302 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

ये भी पढ़े:दीनदयाल अंत्योदय योजना नवगठित 29 नगरीय निकायों में भी होगी लागू

ये भी पढ़े: ममता बनर्जी ने क्यों लिखा विपक्षी दलों को पत्र

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com