क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब का तांडव देखने को लगातार मिल रहा है। जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या दोनों राज्यों में बढ़ती जा रही है। यूपी के सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों के मरने की सूचना का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कानपुर में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से तीन लोगोंके मरने की खबर आ रही है। इतना ही नहीं बीते तीन दिनों में आंकड़ा सात जा पहुंचा है।
इस घटना से पूरे कानपुर में गुस्सा है। रविवार और सोमवार को चार लोगों के मरने की बात खबर थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक बार फिर जहरीली शराब ने दो और लोगों की जान ले ली है। पूरा मामला घाटमपुर के खदरी गांव का बताया जा रहा है। यहां पर निवासी पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तीनों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया है।
इस पूरी घटना के बाद गांव वालों का गुस्सा सातवें असमान पर पहुंचा गया। नाराज लोगों ने शराब ठेकों पर धावा बोलकर दुकानों को तोड़ डाला है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह से काबू किया है। गांव में तनाव के चलते पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
सहारनपुर में जहरीली शराब से 46 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी
उत्तर प्रदेश में कई महीनों से जहरीली शराब प्रकोप देखने को मिल रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब से 46 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना से योगी सरकार भी सकते में आ गई थी। इसके बाद डीएम आलोक कुमार पांडेय ने तब कबूल किया था कि इस मामले में चूक हुई थी। खबरो के मुताबिक उत्तराखंड से शराब आई थी। इस मामले में योगी सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए सीओ को सस्पेंड कर दिया गया था और एसआईटी जांच के आदेश दिया था।