जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष और एनडीए अपनी-अपनी तैयारी में जुट गया है। जहां एक ओर लोकसभा चुनाव को लेकरसमान विचारधारा वाले 26 दलों के नेताओं ने अपनी ताकत दिखायी है तो दूसरी ओर एनडीए आज 38 दलों के साथ एक अहम बैठक करने की तैयारी में है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। ये पोस्टर बेंगलुरु की सडक़ों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए है। अब सवाल है इस पोस्टर को किसने और क्यों लगाया है। सवाल ये भी है कि इस पोस्टर में ऐसा क्या लिखा है जिससे विपक्ष की बैठक को लेकर टारगेट किया गया है।
दरअसल इस पोस्टर में नीतीश कुमार को निशाना बनाया गया है। इसमें उन्हें ‘अनस्टेबल पीएम कैंडिडेट’ बताया गया है।
ये भी पढ़ें-सेना का बड़ा एक्शन, पुंछ में मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकी ढ़ेर
इसके साथ ही पोस्टर्स में हाल ही में बिहार में गिरे ब्रिज का भी जिक्र किया गया है और उसकी फोटो भी लगाई गई है। हालांकि इसे फौरन हटा लिया गया है लेकिन इस पोस्टर के माध्यम से नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। बेंगलुरु में ये पोस्टर और बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने इन बैनर्स को हटा दिया।
ये भी पढ़ें-NDA में शामिल छोटे दलों से कितना फ़ायदा ?
बता नीतीश कुमार को कांग्रेस ने आगे कर विपक्ष को एक जुट करने की जिम्मेदारी दी है। नीतीश कुमार ने बिहार में विपक्षी दलों की शानदार बैठक की है और अब कांग्रेस बेंगलुरु में एक बड़ी बैठक आयोजित कर रही जिसकी वजह से अब एनडीए भी सर्तक हो गया है और अपने कुनबे को आगे बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें-विपक्षी दलों की बैठक का 2nd day : मोर्चे के नए नाम पर होगा फैसला