जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 20 साल हो चुके हैं। इन दोनों ने साल 2001 में सात फेरे लिए थे।
इन दिानों सोशल मीडिया पर अक्षय- ट्विंकल की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में कपल शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं।
एक तस्वीर में जहां अक्षय अपनी होनेवाली पत्नी के हाथों में मेहंदी लगाते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक और तस्वीर में कपल सात फेरे लेता नजर आ रहा है।
अक्षय कुमार का वैसे तो बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा, लेकिन उन्हें सच्चा प्यार ट्विंकल खन्ना में ही मिला। हालांकि ट्विंकल को पाने के लिए अक्षय को भी कम पापड़ नहीं बेलने पड़े।
कहा जाता है कि साल 2000 में जब ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने वाली तभी अक्षय कुमार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उस समय ट्विंकल का जवाब था कि अगर ये फिल्म फ्लॉप हुई तो ही वे शादी करेंगी। और अक्षय की किस्मत से मेला फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली। अगर ये फिल्म हिट हो जाती तो शायद आज ट्विंकल खन्न अक्षय कुमार की पत्नी न होतीं।
दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को 7 फेरे लिए थे। खबरों के अनुसार जल्दबाजी में हुई यह शादी राजेश खन्ना के करीबी दोस्त के टेरेस पर हुई थी। अक्षय ने शादी में व्हाइट शेरवानी और ट्विंकल ने साड़ी स्टाइल लहंगा पहना था। दोनों शादी में एक-दूसरे के साथ जमकर नाचे थे।
ट्विंकल की मां डिंपल से जब अक्षय शादी की बात करने गए थे तो डिंपल ने उनके सामने एक शर्त रखा था। डिंपल ने कहा कि पहले कुछ समय अक्षय-ट्विंकल एक साथ रहे उसके बाद शादी करें। इस शर्त के एक साल बाद अक्षय-ट्विंकल ने शादी की थी।
शादी के एक साल बाद ही ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया। वहीं अक्षय कुमार की बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ। नितारा के जन्म से पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि यदि अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगी। ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि अगर तुम अच्छी और सेंसिबल फिल्में नहीं करोगे तो हम दूसरा बच्चा पैदा नहीं करेंगे।
इस बात पर अक्षय ने कहा था, मैं बता नहीं सकता कि उस दिन मेरे ऊपर क्या गुजरी थी। हालांकि इसके बाद अक्षय कुमार ने पत्नी की बात मानकर फिल्मों के सिलेक्शन पर गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया था।