Wednesday - 30 October 2024 - 1:46 PM

सड़क से लेकर संसद तक बीजेपी सरकार बैकफुट पर

न्‍यूज डेस्‍क

उत्‍तर प्रदेश के चर्चित उन्‍नव रेप कांड में योगी आदित्‍यनाथ चौतरफा घिरती जा रही है। पीड़िता का परिवार समेत पूरे विपक्ष ने सड़क से लेकर ससंद तक बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ सड़क दुर्घटना में घायल रेप पीड़िता की हालत बेहद नाजूक बनी हुई है, वो पिछले 40 घंटे होश में नहीं आ पाई है। दूसरी ओर उससे मिलने और देखने के लिए नेताओं का मेला लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में लगा हुआ है।

नया मेडिकल बुलेटिन जारी 

उन्नाव रेप पीड़िता की नई मेडिकल बुलेटिन आई है। बुलेटिन की मानें तो पीड़िता की हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है, वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही है। अभी पीड़िता का BP काफी कम है और डॉक्टर लगातार उसके BP को सामान्य करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज पीड़िता से मिलने पहुंचे और उसके बाद उन्‍होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार कुछ भी कह सकती है और कुछ भी करा सकती है, आज आप सपा का नाम ले रहे हैं और सोनभद्र में आप जवाहर लाल नेहरू का नाम ले रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले दिन से पीड़िता के साथ है, लगातार हम साथ में खड़े रहेंगे। उन्‍होंने सवाल उठाया कि यूपी ने देश को पीएम, राष्ट्रपति दिया है लेकिन क्या एक बेटी को न्याय नहीं दिला सकते हैं।

ये मामला लगातार राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। आज कांग्रेस प्रदेश के कई हिस्से में प्रदर्शन करने जा रही है। लखनऊ में मंगलवार को सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय (विधानसभा के सामने) कांग्रेस की ओर से घेराव किया। सोमवार रात को भी इस मामले को लेकर दिल्ली के इंडिया गेट में प्रदर्शन किया गया था। सूत्रों की माने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़िता से‍ मिलने लखनऊ जाएंगी।

वहीं, लोकसभा में भी उन्नाव पीड़िता का मामला उठा। सदन के अंदर कांग्रेस की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग की गई। दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया कि जिस ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी है वो समाजवादी पार्टी का है। वहीं, उन्नाव मामले को लेकर संसद परिसर समाजवादी पार्टी, डीएमके और टीएमसी ने गांधी मूर्ति के पास इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

बताते चले कि उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत होने के बाद हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज किया गया है। विधायक के खिलाफ FIR पीड़िता के चाचा ने दर्ज कराई है। पीड़िता के चाचा फिलहाल रायबरेली की जिला जेल में कैद हैं।

इस FIR में विधायक कुलदीप सिंह, उनके भाई मनोज सेंगर भी नामजद हैं। इस मामले में 10 नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज है। भारतीय दंड संहिता (IPC) की 302, 307, 506 120B की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

इस बीच उन्नाव रेप पीड़िता के कार हादसे मामले में यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। पीड़िता के चाचा की तरफ से दर्ज हुई एफआईआर के बाद सीबीआई जांच की कवायद तेज कर दी गई थी। पीड़िता के चाचा ने जेल में ही उनसे मिलने गईं डीएम नेहा शर्मा को सीबीआई की जांच के लिए तहरीर लिख कर दी थी, डीएम ने लखनऊ भेजा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com