न्यूज़ डेस्क
बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है। उसे अब आईसीयू से बाहर निकाल कर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। बता दें कि उन्नाव पीड़िता और उसकी वकील एक दर्दनाक कार हादसे में बुरी तरह से ज़ख्मी हो गई थी जबकि इस हादसे में पीड़िता के परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी थी। गंभीर से रूप से घायल दोनों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां से उसके बाद दोनों को दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की ब्लड कल्चर एग्जामिनेशन रिपोर्ट में सामने आया है कि वह कई इनफेक्शन से ग्रसित है। उसकी रिपोर्ट से पता चला है कि वह एंटरोकोकस बैक्टीरिया से पीड़ित है। एंटरोकोकी एक प्रकार के बैक्टीरिया हैं, जो मनुष्यों के गैस्ट्रोइन्टेस्टनल ट्रैक्ट में रहते हैं। बता दें की पीड़िता और उसकी वकील दोनों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पांच अगस्त को एम्स में एयरलिफ्ट कर शिफ्ट किया गया था।
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। दुष्कर्म पीड़िता का एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मरीजों का इलाज डॉक्टरों की एक मल्टीडिस्प्लेनरी टीम के तहत चल रहा है। पीड़िता क इलाज जिन डॉक्टरों कि टीम कर रही है। उनमें क्रिटिकल केयर, आर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा सर्जरी और पल्मोनरी मेडिसीन के डॉक्टर शामिल हैं।