न्यूज डेस्क
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के शव को शनिवार देर शाम दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से उसके गांव उन्नाव लाया गया। जानकारी के अनुसार पीड़िता का अंतिम संस्कार रविवार शाम किया जायेगा।
ऐसे में खबर ये आ रही है कि पीड़िता के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर अड़े हुए है। परिजनों का कहना है कि जब तक सीएम योगी जब तक नहीं आयेंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
बता दें कि पीड़िता का शुक्रवार को इलाज के दौरान देर रात 11:40 बजे निधन हो गया था। इसेक बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने का ऐलान किया है। साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आश्वासन दिया है।
भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
इससे पहले गांव में पीड़िता का शव पहुंचते ही परिजनों में रोना-धोना मच गया। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया है। साथ ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। गांव में पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सुबह से ही मौजूद हैं।
सरकार पर विपक्ष हमलवार
वहीं, दूसरी तरफ इस कांड को लेकर विपक्ष हमलावर है। उसका प्रदर्शन जारी है। विपक्ष ने योगी सरकार की जमकर घेराबंदी की है और जल्द इंसाफ की मांग उठाई है। शनिवार को धरना दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों की दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।