न्यूज डेस्क
उन्नाव रेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्नाव पीड़िता की मौत की खबर सुनते ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है। साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
सीएम योगी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। बच्ची की मौत पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे सभी आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का प्रयास होगा।
CM श्री @myogiadityanath जी ने कहा कि उन्नाव की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं बालिका की मृत्यु अति दुःखद है।
उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 7, 2019
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवार पर क्या बीत रही होगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन मैं उन्हें यह भरोसा दिलाता हूं कि सरकार आरोपियों को बख्शेगी नहीं। हम उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएंगे।
बसपा प्रमुख हुई हमलावर
उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता की मौत पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सरकारों को लोगों में कानून का खौफ पैदा करना चाहिए।
मायावती ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है। यूपी सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने जल्द ही विशेष पहल करे। यही इंसाफ का तकाजा और जनता की मांग है।
बता दें कि पीड़िता को शुक्रवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। लेकिन 90 प्रतिशत से भी ज्यादा जल चुकी पीड़िता ने आखिरी वक्त तक हार नहीं मानी। पीड़िता गुरुवार रात नौ बजे तक होश में थी। जब तक होश में रही वो कहती रही- मुझे जलाने वालों को छोड़ना मत। उसके बाद वो बेहोश हो गई। डॉक्टरों ने होश में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो बच न सकी।