जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के उन्नाव में बीते दो महीने से लापता दलित लड़की का शव गुरुवार को बरामद किया गया है। ये लड़की बीते साल आठ दिसंबर से लापता थी।
गुरुवार को उन्नाव के कब्बा खेड़ा गांव में सपा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत नेता फतेहबहादुर सिंह की खाली पड़ी जमीन को खोदकर लड़की का शव निकाला गया।
शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दलित लड़की की गला घोंट कर हत्या की गई थी और उसकी गर्दन भी तोड़ी गई। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर दो इंजरी के निशान भी मिले हैं।
9 दिसंबर को ही लड़की की मां ने पुलिस पर सपा के दिवंगत नेता फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। ये तहरीर अपहरण की धाराओं के तहत दर्ज की गई थी।
आज दिनांक 10.02.2022 को थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत कब्बाखेड़ा में बरामद युवती के शव के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/QJeiKWwlp3
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) February 10, 2022
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा है, ‘बीते 8 दिसंबर, 2021 को एक युवती के गायब होने की तहरीर मिली थी। तहरीर के बाद ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। सीओ सिटी जांच कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार जो तथ्य मिले उसके बाद यहां एक बॉडी प्राप्त हुई है। पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।”
फिलहाल इस मामले पर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा और बसपा ने मोर्चा खोल दिया है।
यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…
यह भी पढ़ें : पंजाब में चन्नी को सीएम पद का चेहरा बनाने पर क्या बोलीं सिद्धू की बेटी?
यह भी पढ़ें : योगी के केरल, कश्मीर और बंगाल वाली टिप्पणी पर नहीं थम रहा सियासी घमासान
इस मामले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने कहा,”श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद, जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे। नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे, जांचकर दोषी को दंड पीडि़त को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे।
श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद,जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे,नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे,जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 11, 2022
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-तुरंत छोड़ दें यूक्रेन
यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-तुरंत छोड़ दें यूक्रेन
वहीं इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ”उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दु:खद व गंभीर मामला है। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरंत सख़्त कानूनी कार्रवाई करे।”
उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) February 11, 2022