Tuesday - 29 October 2024 - 8:06 PM

अनलॉक-1 : शेयर बाजार ने किया स्वागत

  •  सेंसेक्स में 1218 अंकों का उछाल
  • ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां शुरू होने से निवेशक हुए खुश

न्यूज डेस्क

कोरोना महमारी के बीच आज से तालाबंदी का पांचवा चरण लागू हो गया है। आज से ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां भी शुरु हो रही है। बीते दिनों सरकार ने इसकी इजाजत दी थी। इस ऐलान के बाद सोमवार को जब शेयर बाजार खुला तो बीएसई सेंसेक्स में 1218 अंकों तक का उछाल देखा गया। कुल मिलाकर बाजार ने अनलॉक-1 का स्वागत किया।

सरकार ने आर्थिक गतिविधियों में काफी ढील दे दी है, इसलिए इसे अनलॉक-1 कहा जा रहा है। ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां शुरू होने से निवेशक भी खुश हैं। जिसका असर बाजार में आज दिखा।

यह भी पढ़ें : युवा उद्यमियों के लिए क्या है DPIFF के CEO अभिषेक मिश्रा की राय, पढ़ें बातचीत के अंश…

यह भी पढ़ें :डंके की चोट पर : … तो जन्नत मर बदल गई होती यह ज़मीन

सुबह सेंसेक्स 482 अंकों की तेजी के साथ 32,906 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 146 अंक की तेजी के साथ 9,727 पर खुला।

बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 32,424.10 पर बंद हुआ था। दोपहर 12.17 बजे तक सेंसेक्स 1218 अंकों की उछाल के साथ 33,642 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान निफ्टी भी 351 अंकों की तेजी के साथ 9,931.60 पर पहुंच गया था।

दोपहर 12.36 बजे तक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर लाल निशान में दिख रहे थे, बाकी सभी हरे निशान में थे। लाल निशान में दिखने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा शामिल थे। शुरुआती कारोबार में 757 शेयरों में तेजी और 97 शेयरों में गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें :  सावधान : भारत में शुरु हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें :  WHO के खिलाफ भारत ने क्यों खोला मोर्चा ?

दोपहर 12.36 बजे सेंसेक्स के शेयरों की हालत

काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा पिछला सप्ताह

इससे पहले पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.51 अंक या 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 32,424.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 90.20 अंक मजबूत होकर 9,580.30 अंक पर रहा। दो दिन यानी बुधवार और मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 1600 अंक मजबूत हुआ है। मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा जबकि सोमवार को ईद की वजह से कारोबार नहीं हुआ।

जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार बीते सप्ताह जोरदार लिवाली से गुलजार रहा, लेकिन इस सप्ताह बाजार की चाल मानसून के रूख, देशव्यापी लॉकडाउन में ढील, अमेरिका और चीन के बीच तनाव से वैश्विक बाजार में होने वाले उथल-पुथल, प्रमुख आर्थिक आंकड़े समेत कुछ अन्य कारकों से तय होगी। हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से पैदा होने वाली चिंता का असर बाजार पर बना रहेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com