जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक अनजाने वायरल का कहर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी पर टूटा है।
इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी के राजाराम मोहन राय हॉस्टल के करीब 50 छात्रों की आंखों की रौशनी पर गहरा असर हुआ है।
न्यूज-18 की रिपोर्ट की माने तो इन छात्रों को देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके बाद आनन-फानन में गुरुवार को होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने न कराने का फैसला करते हुए इसे रद्द कर दिया है।
इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में एडवाइजरी जारी भी कर दी है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पहले दो छात्रों को इस तरह की परेशानी से जूझ रहे थे लेकिन बाद में करीब 50 छात्रों को भी इसी तरह का समस्या से जूझना पड़ा है।
हालांकि अभी इस अंजान वायरस के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है और फिलहाल इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
राजा राम मोहन राय हॉस्टल के एडमिन वार्डेन अमरनाथ पासवान ने मीडिया को बताया है कि इस अंजान वायरस के अटैक से हॉस्टल के 50 छात्रों की अचानक आंखों में परेशानी होने लगी है। इतना ही नहीं वो देख नहीं पा रहें। हालांकि अब कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है और मामले पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है।
हॉस्टल स्टूडेंट्स की जांच करवा रहा है। इस पर डॉक्टरों की लगायी गई जो इस मामले को देख रही है और उम्मीद है कि ऐसी समस्या से छात्रों को उभरने में 10 दिन का वक्त लग सकता है। वहीं एक स्टेट की टीम भी यहां पर आई और इलाज और जांच कर रही है लेकिन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में इस अंजान वायरस की वजह से दहशत का माहौल है।