जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना महामारी की वजह से देश में विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद पड़े हैं लेकिन अब सरकार इनको खोले जाने की योजना बना रही हैं। केंद्र सरकार की तरफ से पहले से तो ही इसकी अनुमति दी जा चुकी है। अब राज्य सरकारें अपने स्तर पर कोरोना के हालातों को देखते हुए फैसले ले रही हैं। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने राज्य में 16 नवंबर 2020 से यूनिवर्सिटी व कॉलेज खोलने का फैसला किया है।
इस संबंध में सरकार के प्रवक्ता ने आधिकारिक जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की जरूरतों का ध्यान रखते हुए, राज्य सरकार ने सभी सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को 16 नवंबर से खोले जाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़े : बेटे की मौत के बाद यह अनोखी मुहीम छेड़ने वाले हैं सांसद कौशल किशोर
ये भी पढ़े : मोटापा कम करने के लिए पीजिए इसका जूस और देखिए चमत्कार
इन शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।’ उन्होंने बताया कि ’16 नवंबर से कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक कर्मचारियों को मौजूद रहना होगा।
ये भी पढ़े : बाजार में आए करवाचौथ के ये सामान, क्यों है इतने खास
अगर किसी स्टूडेंट को किसी विषय व पढ़ाई से जुड़ी कोई समस्या सुलझानी होगी, तो वह कैंपस में जाकर शिक्षकों से मिल सकता है। हालांकि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।’