जुबिली न्यूज़ डेस्क
एक तरफ देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में कॉलेज और विश्विद्यालय खुल रहे हैं।इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश का भी नाम दर्ज हो गया है। प्रदेश में आज से कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलने जा रहे हैं।
इस मामले में यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय को कोरोना के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना जरुरी होगा।
सभी कॉलेज और विश्विद्यालय की क्लासेस के लिए जो दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उनमें सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा, कक्षा में उन्ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा जिनके शरीर का तापमान थर्मल स्कैनिंग के दौरान सामान्य होगा, कक्षा में हैंड सैनिटाइजर्स सहित अन्य व्यवस्थाएं शामिल रहेंगी।
इस मामले में एडिशनल चीफ सेक्रेट्री, उच्च शिक्षा, मोनिका गर्ग का कहना है कि राज्य के सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों, जिला जजों और रजिस्ट्रार को विस्तृत आदेश मुहैया कराया गया है। कॉलेजों में कक्षाएं को फेज वाइज चलाया जाएगा साथ ही छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को अनिवार्य रूप से पहचान पत्र पहनने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़े : जन्मदिन पर मुलायम की ये खास PHOTOS हुई वायरल, देखें यहां
ये भी पढ़े : मुलामय सिंह यादव को सीएम योगी ने ऐसे दी जन्मदिन की बधाई
यही नहीं सरकार की तरफ से कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बताया गया है कि वे ऐसा ऐकेडमिक कैलेंडर तैयार करें जिससे कक्षाओं का संचालन 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ किया जा सके।
इसके लिए वाइस चांसलर और प्रधानाचार्यों से ये कहा गया है कि संस्थानों को चलाने के लिए एसओपी (स्टैंडर्ज ऑपरेटिंग प्रोसिजर) का पालन किया जाए। सभी के लिए फेस मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। कन्टेंमेंट जोन की ओरसे आने वाले स्टाफ और छात्रों आने से बचें।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत के समय देश भर में 16 मार्च को विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए थे। इसके बाद 25 मार्च 2020 को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।