जुबिली स्पेशल डेस्क
चीन में विश्व यूनिवर्सियाड खेलों के लिए अरुणाचल प्रदेश के तीन वूशु खिलाडिय़ों के वीजा को तनाव और टकराव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल चीन ने बीते सप्ताह अरुणाचल के खिलाडिय़ों को वीजा देने से साफ मना कर दिया था।
इसके बाद टकराव और तब बढ़ गया जब चीन ने बुधवार दोपहर को उनके लिए नत्थी वीजा जारी किया। इसपर भारत ने कड़ा विरोध किया। इसका नतीजा ये हुआ कि भारत ने पूरी टीम ही चेंगदू भेजने से रोक दी।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) की वूशु टीम चीन में विश्व यूनिवर्सियाड खेलों में भाग लेने के लिए देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची लेकिन वो जा नहीं सकी। बताया जा रहा है कि उच्च स्तर पर हुए फैसले के बाद उन्हें वापस जाने के लिए बोल दिया गया।
हालांकि अन्य खेलों के खिलाड़ी चेंगदू पहुंच गए है लेकिन वूशु टीम रात दो बजे तक बोर्डिंग पास लौटाने के बाद लगेज लेने के लिए एयरपोर्ट पर ही मौजूद थी। बता दें कि भारत सरकार चीन की ओर से नत्थी वीजा दिए जाने को मान्यता नहीं देती है।