Friday - 25 October 2024 - 8:07 PM

बंगाल में हिंसा के बीच केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन पर हमला

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए होम मिनिस्ट्री की ओर से गठित 4 सदस्यीय टीम रवाना हो गई है। यह टीम राज्य में चुनाव के बाद पैदा हुए हिंसा के हालातों का जायजा लेगी। मंत्रालय की ओर से टीम को आदेश दिया गया है कि वह स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट सौंपे।

इसके अलावा होम मिनिस्ट्री ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इस बीच राज्य में हिंसा का दौर अब भी जारी है। केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर अपने काफिले पर हमला करने का आरोप लगाया है।

बंगाल में हिंसा जारी, अब विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन पर हुआ हमला, TMC  कार्यकर्ताओं पर आरोप, V muraleedharan convoy attacked in west bengal

मंत्री ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, खिड़कियों को तोड़ा, निजी कर्मचारियों पर हमला किया। मैं मेरी यात्रा को कम कर रहा हूं।’

ये भी पढ़ें : ओलंपिक विजेता सुशील कुमार पर लगा हत्‍या का आरोप

आपको बता दें कि बंगाल में जारी हिंसा की जांच के लिए आज गृह मंत्रालय के अधिकारियों की चर सदस्यीय टीम बंगाल पहुंची है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि राज्य में चुनाव के बाद हिंसा पर जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए एक अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई है।

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। मंत्री ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, खिड़कियों को तोड़ा, निजी कर्मचारियों पर हमला किया। मैं मेरी यात्रा को कम कर रहा हूं।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com