स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अब भी राष्ट्रपति शासन जारी है। शिवसेना दावा कर रही है सूबे में उसकी सरकार होगी। शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रही है।
एनसीपी के बड़े नेता शरद पवार ने सोमवार की शाम को सोनिया गांधी से मिलकर नई सरकार के गठन पर बाती की है लेकिन उससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति तब नया मोड़ आ गया जब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बड़ा बयान दिया।
रामदास अठावले ने कहा है कि मैंने संजय राउत जी से समझौते के बारे में बातचीत की है। मैंने उन्हें तीन साल (भाजपा से सीएम) और दो साल (शिवसेना से सीएम) का फॉर्मूला सुझाया, जिस पर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सहमत होती है तो शिवसेना इस बारे में सोच सकती है। मैं भाजपा के साथ इस पर चर्चा करूंगा। अब देखना होगा कि बीजेपी के इस नये प्रास्तव पर शिवसेना अपना क्या रूख अपनाती है।