जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। आयुष (स्वंतत्र प्रभार) राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने मंत्रालय से मध्य प्रदेश के 100 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन शुभांरभ किया। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष हेल्थ सेंटर के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख सचिव करलिन खोंगवार देशमुख भी उपस्थित थी।
भारत सरकार से प्रदेश के लिये 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसमें से प्रथम चरण में आज 100 सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर में आयुष चिकित्सा के साथ योग, पंचकर्म एवं पैथोलॉजी की सुविधाएँ भी उपलब्ध होगी। आमजन को उनकी दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं प्रकृति परीक्षण कर उनकों रोगों बचाव तथा रोग होने पर आहार-विहार की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
ये भी पढ़े: लोगों को भा रही खादी, इतने करोड़ के उत्पादों की हुई बिक्री
ये भी पढ़े: मोदी सरकार के बजट पर राहुल की तीखी प्रतिक्रिया
सेंटर में औषधीय पौधों के हर्बल गार्डन बनाएँ गये है। औषधीय पौधों के उपयोग से रोगों की रोकथाम की जानकारी तथा उन्हें घर में लगाने एवं उनकी खेती के लिये प्रेरित किया जाएगा।
https://twitter.com/OfficeofR9/status/1356142945217339397?s=20
राज्य मंत्री कांवरे ने कहा कि सेंटर पर योग समय पर हो डॉक्टर निर्धारित समय पर उपलब्ध रहें। साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स आदि लोगों से शिष्टाचार से व्यवहार कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें।
ये भी पढ़े: शराब के शौकीनों को बजट से मिली निराशा क्योंकि…
ये भी पढ़े: इस एक्ट्रेस का बड़ा बयान, कहा-मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं…
कांवरे ने संबंधितों को गाँवों में भ्रमण कर जन-प्रतिनिधियों को भी सेंटर के बारे में अवगत करवाने को कहा। सेंटर से आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को भी जोड़ने को कहा। उन्होंने जिला अधिकारियों को 16 प्रकार की औषधियों को अपने घर में लगाने को कहा।
इनमें से 100 हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र 01 फरवरी से कार्य करने लगेंगे। इन केन्द्रों में आयुष चिकित्सा के साथ-साथ योग, पंचकर्म एवं पैथोलॉजी की सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम में आयुष विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख भी उपस्थित रहेंगी। (2/2)
— Office of Ramkishor Nano Kawre (@OfficeofR9) February 1, 2021
कांवरे ने निर्देश दिये कि जहाँ हर्बल गार्डन उपलब्ध नहीं है, वहाँ सरपंच से बात कर जगह चिन्हित करें। हर्बल गार्डन में कम से कम 100 प्रकार की औषधीय पौधे लगायें। सेंटर में पंचकर्म और हर्बल गार्डन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आयुष ग्राम की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। साथ ही योग सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा लोग आयें, इसका प्रयास करें।
ये भी पढ़े: बजट में आम आदमी को क्या मिला
ये भी पढ़े: विराट और अनुष्का ने शेयर की बेटी की तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम