20 सालों में पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी, ‘ठाकरे को थप्पड़’ वाले बयान के लिए नारायण राणे गिरफ्तार
जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने से जुड़े कथित बयान पर अब बवाल मचता नजर आ रहा है। इस पूरे मामले में आखिरकार केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
20 साल में ऐसा पहला मौका है जब किसी केंद्रीय मंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि राण ने जुलाई माह में ही मोदी कैबिनेट का हिस्सा बने थे और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के मंत्री बनाये गए थे।
उधर नारायण राणे की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो गिरफ्तारी के वक्त का था जब नारायण राणे खाना खाने की तैयारी में थे लेकिन वो खाना खा नहीं सके क्योंकि तभी पुलिस उनके यहां पहुंच गई और निवाला मुंह तक पहुंचा नहीं और गिरफ्तार हो गए।
हालांकि इस दौरान वहां पर मौजूद उनके समर्थकों ने पुलिस को रोकना चाहा लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके और पुलिस ने नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया है। एक न्यूज एजेंसी उनकी गिरफ्तारी का वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो खाने के लिए निवाला मुंह में डाल रहे थे तभी पुलिस आ पहुंची वहां पर।
#WATCH | Maharashtra: Verbal spat erupts between supporters of Union Minister Narayan Rane and police in Ratnagiri
Visuals from Sangameshwar Police Station pic.twitter.com/z7N6SBYrri
— ANI (@ANI) August 24, 2021
नारायण राणे को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। दरअसल उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका उस समय बढ़ गई थी जब गिरफ्तारी से संरक्षण संबंधी उनकी ओर से दाखिल की गई याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने तत्काल सुनवाई से मना कर दिया था।
Maharashtra: Police detained Union Minister and BJP leader Narayan Rane in Ratnagiri
Rane had made remarks against CM Uddhav Thackeray yesterday pic.twitter.com/C3xP843iwV
— ANI (@ANI) August 24, 2021
बता दें कि अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से दाखिल राणे की याचिका में प्राथमिकी रद्द करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया है लेकिन कोट ने तत्काल सुनवाई से साफ मना कर दिया।
क्या है पूरा मामला
राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।
उधर एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने ठाकरे पर राणे की टिप्पणी को समूचे महाराष्ट्र का अपमान बताया है और आरोप लगाया कि जैसे बंगाल में हुआ, बीजेपी यहां भी वही करना चाहती है। इसके बाद इसको लेकर प्रदर्शन देखने को मिला है।
आलम तो यह है कि शिवसेना ने अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और नासिक समेत मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।
इस मामले में नारायण राणे गिरफ्तारी की नौबत आ सकती थी। सांगली में शिवसैनिकों ने राणे से जुड़े पोस्टर पर कालिख फेंकी, जबकि दादर में उन्हें मुर्गी चोर बताने से जुड़ा एक बैनर भी लगवाया। बता दें कि करीब पांच दशक पहले चेंबूर में राणे ‘पॉल्ट्री’ की दुकान चलाते थे।
यह भी पढ़ें : घोटाले से अछूता नहीं रहा कुम्भ भी, आपदा राहत का पैसा भी हजम, CAG रिपोर्ट में हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस के अंदरखाने चल रही सरकार का कैप्टन बदलने की तैयारी
यह भी पढ़ें : मन्दिर में भरा मांग में सिन्दूर मन भर गया तो अब दूसरी शादी की तैयारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर