जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. वो (आरएसएस) उसी में खुश रहें.”उन्होंने कहा, “राम जी ने हमें काम करने के लिए मैन्डेट दिया है. हम लोग काम कर रहे हैं और काम करेंगे भी. जो कह रहे हैं वो अपना समझें, उनकी क्या गति रहेगी या क्या गति होगी.”
एनडीए सरकार में जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री हैं. गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था.
जयपुर के नज़दीक ‘रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह’ में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि 2024 में राम राज्य का विधान देखिये, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया.
2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका. हालांकि मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर सरकार बनाई है.